आधी आबादीजरा देखिएबिहारबोलती तस्वीरें

नालंदाः कुदरत का करिशमा, कहीं न देखा होगा ऐसा विचित्र बच्चा !

बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के नालंदा जिलान्तर्गत अस्थावां प्रखंड रेफरल अस्पताल में आज मंगलवार को एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया है। जोकि सर्वत्र चर्चा का विषय बन गया है।

Nalanda The charisma of nature would not have seen such a strange child anywhere 1खबरों के मुताबिक बच्चे के दोनों हाथ और एक पैर अविकसित है। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि नवजात बिल्कुल स्वस्थ है।

नवजात शिशु रहुई प्रखंड के कुमरडीह गांव निवासी राकेश कुमार का पुत्र है।

राकेश कुमार की पत्नी को बीती रात प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद अस्थावां प्रखंड के श्रीचंदपुर स्थित मायका से परिजनों ने डिलेवरी के लिए प्रसूता को अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार बताते हैं कि इस विकार को थानाटोफोरिक डिस्प्लेशिया के नाम से जानते हैं। यह एक गंभीर कंकाल संबंधी विकार है, जिसकी विशेषता असमान्य रूप से छोटी पसली, अत्यंत छोटे अंगों, बांहों और पैरों पर अतिरिक्त त्वचा के सिल्वटों से होती है।

 

राजद नेता को राबड़ी आवास के बंद कमरे में नंगा कर पीटने के आरोपी लालू पुत्र तेजप्रताप अब देगें पार्टी से इस्तीफा

सीएम हेमंत सोरेन पर रघुवर दास का एक और बड़ा हमला, कहा- ‘पत्नी कल्पना सोरेन समेत करीबी…’

क्या नीतीश कुमार सक्रिय राजनीति का अंत करने वाले हैं?

राजधानी स्थित इस बाल सुधार गृह को खुद सुधरने की जरूरत, यहाँ बिगड़ रहे हैं बच्चे

पटना एसएसपी ने 80 पुलिस अफसरों का लॉटरी सिस्टम से किया ट्रांसफर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker