Home पटना IPS विनय कुमार बने बिहार के नए DGP, 14 दिसंबर को संभालेंगे...

IPS विनय कुमार बने बिहार के नए DGP, 14 दिसंबर को संभालेंगे कमान

IPS Vinay Kumar becomes the new DGP of Bihar, will take charge on December 14
IPS Vinay Kumar becomes the new DGP of Bihar, will take charge on December 14

IPS विनय कुमार के सामने राज्य की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और पुलिस विभाग में सुधार लाने की चुनौती होगी

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार सरकार ने 1991 बैच के IPS विनय कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। वे 14 दिसंबर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे। विनय कुमार का कार्यकाल दो साल का होगा। वर्तमान में वे बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी के पद पर कार्यरत हैं, जहां वे 30 दिसंबर 2021 से सेवाएं दे रहे हैं।

विनय कुमार वर्तमान डीजीपी आलोक राज का स्थान लेंगे। उन्होंने अपने करियर में कई अहम पदों पर कार्य किया है। आलोक राज का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। इसके बाद विनय कुमार राज्य की कानून व्यवस्था की बागडोर संभालेंगे। वे पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे पदों पर अपनी योग्यता का परिचय दे चुके हैं।

विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वे अपनी कुशलता और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग से बेहतर कार्य और अनुशासन की उम्मीद जताई जा रही है।

कुछ महीने पहले विनय कुमार मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे, जहां उनकी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार से मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात झंझारपुर में एक थाने के निर्माण से जुड़े विवाद को लेकर बताई गई, लेकिन इसके राजनीतिक निहितार्थ भी लगाए गए। तब आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।

सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग के पास डीजीपी पद के लिए विनय कुमार का नाम भेजा था। इस पद के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज (1988 बैच) और शोभा अहोटकर के नाम भी चर्चा में थे। लेकिन, सरकार ने आखिरकार विनय कुमार को इस पद के लिए चुना। अब 14 दिसंबर को वे अपना पदभार संभालेंगे और बिहार पुलिस का नया अध्याय शुरू करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version