बिहार के नालंदा में कोर्ट मुंशी का अपहरण और जबरन शादी: प्रेम-प्रसंग या साजिश?

नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के नालंदा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी मोड़ पर बिहारशरीफ कोर्ट में कार्यरत एक मुंशी का अपहरण कर उसकी जबरन शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का विषय बन गई है और प्रेम-प्रसंग के विवादित पहलू से जुड़ी चर्चाओं को हवा दे रही है।

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित युवक सोमवार को अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। भंडारी मोड़ के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और जगतनंदनपुर गांव ले गए। वहां उसे बंधक बनाकर कथित तौर पर पिटाई की गई और फिर एक युवती के साथ उसकी शादी करा दी गई।

इस घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित के पिता सुरेंद्र यादव ने रहुई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को घटनास्थल से छुड़ाया और उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा।

लड़की पक्ष का पलटवार
वहीं लड़की पक्ष ने इस मामले को सिरे से खारिज करते हुए इसे प्रेम-प्रसंग का परिणाम बताया। लड़की के भाई का कहना है कि युवक अक्सर उनकी बहन से मिलने गांव आता था। सोमवार को भी वह आया था। इसी दौरान ग्रामीणों ने आपत्तिजनक समझा और उनकी शादी करा दी। उन्होंने मारपीट के आरोपों को भी निराधार बताया।

पुलिस की प्रतिक्रिया
रहुई थाना पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। युवक द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

क्षेत्र में चर्चा का विषय
यह घटना नालंदा क्षेत्र में चर्चा का मुख्य विषय बन गई है। लोग इस पर अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ इसे प्रेम-प्रसंग मान रहे हैं तो कुछ इसे जबरन शादी और कानून व्यवस्था की विफलता का उदाहरण कह रहे हैं।

पुलिस की जांच के नतीजों के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मामला जबरन शादी का है या प्रेम-प्रसंग का जटिल मोड़। फिलहाल यह घटना सामाजिक और कानूनी बहस का कारण बनी हुई है। इस शादी को वीडियो एवं तस्वीरें खूब वायरल हो रहे हैं।

Exit mobile version