देशपर्यटनबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीति

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री पहुंची नालंदा, किंग ऑफ कश्मीर के मजार पर की चादरपोशी

Former Chief Minister of Jammu and Kashmir reached Nalanda covered the tomb of King of Kashmir 1नालंदा (आशीष कुमार)। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पटना में आयोजित होने वाले विपक्षी एकता की बैठक के पूर्व आज नालंदा जिला के ऐतिहासिक स्थल इस्लामपुर के कश्मीरीचक पहुंची और जम्मू कश्मीर के अंतिम शासक के मजार पर चादरपोशी की।

इस मौके पर महबूबा मुफती ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक स्थल है। बहुत ज्यादा कश्मीरी लोग आना चाहेंगे।  इलाके की तरक्की होगी।  टूरिज्म भी बढेगा। यहां बहुत लोगों का आना जाना रहेगा।

उन्होंने नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर से इसके विकास करने की बात कही। जिस पर डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि प्रोसेस हो गया है। जल्दी ही इसके विकास को लेकर कार्य प्रारंभ होगा। इसके बाद वे पटना के लिए रवाना हो गई।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker