देशपर्यटनबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीति

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री पहुंची नालंदा, किंग ऑफ कश्मीर के मजार पर की चादरपोशी

Former Chief Minister of Jammu and Kashmir reached Nalanda covered the tomb of King of Kashmir 1नालंदा (आशीष कुमार)। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पटना में आयोजित होने वाले विपक्षी एकता की बैठक के पूर्व आज नालंदा जिला के ऐतिहासिक स्थल इस्लामपुर के कश्मीरीचक पहुंची और जम्मू कश्मीर के अंतिम शासक के मजार पर चादरपोशी की।

इस मौके पर महबूबा मुफती ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक स्थल है। बहुत ज्यादा कश्मीरी लोग आना चाहेंगे।  इलाके की तरक्की होगी।  टूरिज्म भी बढेगा। यहां बहुत लोगों का आना जाना रहेगा।

उन्होंने नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर से इसके विकास करने की बात कही। जिस पर डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि प्रोसेस हो गया है। जल्दी ही इसके विकास को लेकर कार्य प्रारंभ होगा। इसके बाद वे पटना के लिए रवाना हो गई।

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button