खेत में काम कर रहे किसान दंपति पर मधुमक्खियों का हमला, हालत गंभीर

जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। जमशेदपुर जिले के पटमदा थाना क्षेत्र में खेत में काम करते समय पति और पत्नी पर मधुमक्खियों ने हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।

दंपति को ईलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन दोनों की नाजुक हालत को को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

खबरों के मुताबिक लक्ष्मण मार्डी और उसकी पत्नी सुकुरमणी घर के पास में ही खेत में काम कर रहे थे। काम करते समय ही अचानक मधुमक्खियों का झुंड वहां पर पहुंच गया और दोनों पर हमला कर दिया।

दोनों के चिल्लाने पर गांव के लोग बाहर निकले और किसी तरह से दोनों को वहां से बचाकर स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे थे।

हालांकि, मधुमक्ख्यों के हमला करने का मामला इसके पहले भी कई बार सामने आ चुका है। छठ के पहले जब एक छठव्रती गेंहूं सुखा रही थी, तब मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में छठव्रती की मौत हो गई थी।

स्टेशन रोड पर भी गम्हरिया के सब्जी बिक्रेता को टाटानगर स्टेशन ओवर ब्रिज पर सब्जी की खरीदारी करते समय मधुमक्खियों ने हमला करके घायल कर दिया था।

ज़िला सत्र न्यायाधीश की कथित मनमानी के खिलाफ धरना पर बैठे अधिवक्ता

झारखंड में जजों के हेल्प के लिए होगी कोर्ट मैनेजर की नियुक्ति, जानें कार्य-वेतन-पात्रता

इंडियन पुलिस फ़ाउंडेशन सर्वे रिपोर्टः देश में बिहार और यूपी पुलिस सबसे खराब !

हाईअलर्टः प्रशांत बोस को लेकर आज रात 12 बजे से माओवादियों का भारत बंद

यहाँ है एक ऐसा अनोखा चापाकल, जहां खुद निकलता रहता है 8-10 महीने शुद्ध पानी

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker