पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के मुख्यमंत्री (सीएम) नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री (डीसीएम) सम्राट चौधरी एक ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए अलग-अलग साधनों से पहुंचे। जिससे राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
दरअसल, विगत 21 नवंबर को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के भतीजे की शादी हाजीपुर में आयोजित थी। जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साधारण रूप से सड़क मार्ग से कार द्वारा पहुंचे। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर लैंड किए। दोनों नेताओं की यात्रा के तरीकों में इस अंतर को लेकर अब बिहार की राजनीति में तंज और आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं।
आरजेडी ने इस मौके को भुनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। आरजेडी (राजद) विधायक मुकेश रंजन का कहना है कि बीजेपी ने सीएम को हाईजैक कर लिया है। अब लगता है कि नीतीश कुमार की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और नीतीश कुमार की स्थिति कमजोर होती जा रही है।
हालांकि, इस कार्यक्रम का मकसद मात्र शादी में शामिल होना था, लेकिन सम्राट चौधरी के हेलिकॉप्टर से आने और नीतीश कुमार के साधारण वाहन से पहुंचने पर राजनैतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं। क्या यह सत्ता संघर्ष का संकेत है या मात्र संयोग? यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन फिलहाल बिहार की राजनीति में इस घटना ने हलचल मचा दी है।
- नीतीश जी के ‘सरसों’ में घुसा भाजपा का भूत? 11 माह में 7वीं सफाई- गलती हो गई!
- CM नीतीश की फिर ऐसी ‘हरकत’ से आश्चर्यचकित हुए PM मोदी
- मजदूरी की जगह मिलता था जहरीली दारू, मौत के बाद मचा हंगामा
- बोकारो में दिवाली जश्न के बीच दहशत, पटाखे की 66 दुकानें जलकर राख
- पटना जंक्शन पर CRPF जवान ने सिपाही पत्नी को आशिक संग देख किया बवाल