Home देश Bihar Teacher Competency Test: नियोजित शिक्षक दूसरी सक्षमता परीक्षा की जान लें...

Bihar Teacher Competency Test: नियोजित शिक्षक दूसरी सक्षमता परीक्षा की जान लें ये खास बात

Bihar Teacher Competency Test-2: Know this special thing about the second competency test for employed teachers

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में राज्यकर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों की दूसरी सक्षमता परीक्षा (Bihar Teacher Competency Test) 23 अगस्त से होगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से होगी। इसमें 85 हजार से अधिक नियोजित शिक्षक बैठेंगे।

पहले यह परीक्षा गत 26 जून से 28 जून तक दोनों पालियों में होने वाली थी, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधानाध्यापक पद हेतु गत 28 जून को आयोजित परीक्षा के कारण स्थगित हो गयी।

पहली सक्षमता परीक्षा की तरह दूसरी सक्षमता परीक्षा भी सीबीटी के माध्यम से होगी। इसमें 1ली से 5वीं, 6ठी से 8वीं, 9वीं-10वीं एवं 11वीं-12वीं कक्षा के नियोजित शिक्षक शामिल होने वाले हैं।

इस परीक्षा में भी 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाने हैं। परीक्षा 2.30 घंटे की होनी है। पहली सक्षमता परीक्षा की तरह ही दूसरी सक्षमता परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग नहीं होनी है। दूसरी सक्षमता परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 26 अप्रैल से ही भरे जा रहे थे। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि चार मई तक थी, जिसे बढ़ा कर छह मई की गयी थी।

इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य कोटि के नियोजित शिक्षकों के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक, पिछड़ा वर्ग कोटि के नियोजित शिक्षकों के लिए न्यूनतम 36.5 फीसदी अंक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के नियोजित शिक्षकों के लिए न्यूनतम 34 फीसदी अंक, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कोटि, दिव्यांग कोटि एवं महिला कोटि के नियोजित शिक्षकों के लिए न्यूनतम 32 फीसदी अंक लाने की अनिवार्यता है।

वहीं 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा एक, 40 अंकों के सामान्य अध्ययन एवं 80 अंकों के सामान्य विषय से सवाल पूछे जाने हैं। 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा एक, 40 अंकों के सामान्य अध्ययन एवं 80 अंकों के संबंधित विषय से सवाल पूछे जाने हैं। 9वीं-10वीं कक्षा के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा एक, 40 अंकों के सामान्य अध्ययन एवं 80 अंकों के संबंधित विषय से सवाल पूछे जाने हैं।

वहीं 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा- एक, 40 अंकों के सामान्य अध्ययन एवं 80 अंकों के संबंधित विषय से सवाल पूछे जाने हैं। इसके पहले पहली सक्षमता परीक्षा में तकरीबन 1,87,818 नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हो चुके हैं। इनमें 11वीं-12वीं कक्षा के 5,313, 9वीं-10वीं कक्षा के 20,354, 6ठी से 8वीं कक्षा के 22,941 एवं 1ली से 5वीं कक्षा के 1,39,010 शिक्षक हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version