देशबिग ब्रेकिंगबिहार

नालंदाः दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बड़गांव शाखा में दिनदहाड़े 7.5 लाख की लूट, CCTV भी नोंच गए

बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराधियों का मनोबल चरम शिखर पर है।  आज दिन के उजाले में ही एक बड़ी घटना को अंजाम दे डाला है।

Nalanda 7.5 lakh looted in broad daylight in South Bihar Gramin Bank Badgaon branchबदमाशों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बड़गांव शाखा से दिन दहाड़े बेखौफ लूट की घटना को अंजाम दिया है। बैंक के कैशियर को गन पॉइंट पर लेकर 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। फिलहाल नालंदा एसपी अशोक मिश्रा खुद मामले की जाँच में जुटे हैं।

बैंक के कैशियर उत्तम प्रसाद सिंह की मानें तो दिन के करीब 1 बजे 4 की संख्या में आए हथियार बंद बदमाश बैंक के घुसकर हथियार के बल पर ग्राहकों को बंधक बनाते हुए रुपए की मांग करने लगे।

जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए सेफ रूम ले गए। जहां से 6 लाख 20 हजार एवं कैश काउंटर पर रखे 1 लाख 48 हजार रुपए लूटते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क निकाल कर फरार हो गए।

उन्होनें बताया कि दो अन्य बदमाश बैंक के बाहर निगरानी कर रहा था। लूटपाट के बाद सभी बदमाश बाइक से कुंडलपुर की ओर फरार हो गए ।

घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार बैंक पहुंच कर घटना की जानकारी कर्मियों से ली।

डीएसपी ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बैंक अधिकारियों द्वारा साढ़े सात लाख रुपए लूट की बात बतायी जा रही हैं।

आश्चर्य की बात यह है कि पास ही में जैन धर्मबलम्बियों का पांच दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आए हुए हैं। उसके सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी हैं। बावजूद बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल गए।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button