देश

पत्नी प्रेम में पागल युवक यूं सड़क पर बैनर टांग तलाश रहा अपनी किडनी का खरीदार

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। अपनी पत्नी के प्रेम में पागल पति सड़क पर तड़प रहा है। उसके सामने 10 लाख रुपए चुकाने की शर्त रखा गया है। वह चाहता है कि कोई उसकी किडनी खरीद लो और उसकी कीमत 10 लाख रुपए दे दे, ताकि वह अपनी पत्नी को पा सके।

Wifes crazy young man in love is looking at the street of his kidneyयह मामला बिहार के जिला नालंदा के हरनौत प्रखंड क्षेत्र से जुड़ा है। सीएम नीतीश कुमार भी यहीं के रहने वाले हैं।

खबरों के मुताबिक राम सोहावन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार कहना है कि दो साल से न तो उसकी पत्नी ससुराल आयी है और न ही ससुराल के परिवार पत्नी से पति को मिलने दे रहे हैं।

पत्नी को बंधक बनाने के मामले में वह पाटलीपुत्र थाना में आवेदन भी दे चुका है। मगर कई बार चक्कर लगाने के बाद एफआईआर तक दर्ज नहीं की गयी है।

इस दौरान गांव के लोगों ने दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया। बावजूद, सास और साला राजी नहीं हुए।

युवक के अनुसार उसकी सास पत्नी को भेजने के बदले 10 लाख रुपए की मांग कर रही है। रकम नहीं देने पर तलाक दिलवा दूसरी जगह शादी करने की बात कह रही है। यह रकम देने में युवक असमर्थ है।

इसीलिए वह “ब्लैकमेलर सास ससुर पत्नी व साला की वजह से किडनी बिकाऊ है” का बैनर टांग कर भटक रहा है, ताकि वह उसकी कीमत से अपनी पत्नी को पा सके।

 

कांग्रेस ने सबको चौंकाया: दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया पंजाब का नया कप्तान
भाजपा को बड़ा झटका, अब तृणमूल कांग्रेस के हुए बाबुल सुप्रियो
मुश्किल में ‘कोविड हीरो’ सोनू सूद, लगे 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप
चर्चित यौन शोषण मामले में मंत्री पुत्र सांसद प्रिंस राज के साथ चिराग पासवान पर दर्ज हुई एफआईआर
पटना की बहादुर बिटिया तन्नु, दोनों हाथ नहीं, लेकिन पैरों से खुद गढ़ रही तकदीर !

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button