“यह घटना न केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता और अधिकारों पर चर्चा छेड़ती है, बल्कि समाज की सोच में बदलाव की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है और न्यायालय इस पर क्या निर्णय लेता है…
बेगूसराय (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के बेगूसराय जिले में एक अनोखा और चर्चित मामला सामने आया है, जिसमें दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली। यह घटना समाज की पारंपरिक धारणाओं और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के बीच टकराव को उजागर करती है। इन लड़कियों में एक चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर गांव की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी (20) और दूसरी खोदावंदपुर की प्रज्ञा सुमन उर्फ प्रियंका (25) हैं।
लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि दोनों की मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी होती गई। दोनों एक-दूसरे से घंटों बातें करती थीं और बिना बात किए रहना मुश्किल हो गया था। “मेरी मां को जब इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में मैंने प्रज्ञा को बुलाया और हम दिल्ली भाग गए।”
दिल्ली पहुंचकर 10 दिसंबर को दोनों ने शिव मंदिर में शादी कर ली। लक्ष्मी का कहना है, “हमने अपनी मर्जी से शादी की है। मैं बालिग हूं और अपने जीवन का फैसला करने का अधिकार रखती हूं।” लक्ष्मी बीए पार्ट वन की छात्रा हैं, जबकि प्रज्ञा बीए थर्ड पार्ट की।
लक्ष्मी ने कहा कि वह प्रज्ञा को पति मानती हैं। प्रज्ञा हमेशा पति के भेष में रहती हैं। दोनों ने एक-दूसरे को जीवन साथी के रूप में अपनाने का निर्णय किया है। लक्ष्मी के अनुसार, “प्रज्ञा हमेशा मेरे पति की तरह मेरा ख्याल रखती हैं। हमने भोला बाबा को साक्षी मानकर शादी की है।”
जब यह मामला सार्वजनिक हुआ तो दोनों लड़कियों को बेगूसराय वापस बुलाया गया। लक्ष्मी को रिमांड होम भेज दिया गया, जबकि प्रज्ञा फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी के पिता ने 15 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।
लक्ष्मी ने बताया कि शादी के बाद दोनों दिल्ली के उत्तम नगर में रहने लगीं। शुरुआती दिनों में पैसों की तंगी के कारण उन्हें एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करना पड़ा। “दिल्ली में हमें खाना और रहने की दिक्कत हो रही थी। लेकिन हमने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा।”
प्रज्ञा ने कहा, “हमने पुरुष प्रधान समाज में रहकर यह शादी की है। हमें लड़कों से नफरत है और हमने यह निर्णय एक-दूसरे के साथ खुशहाल जीवन बिताने के लिए लिया है।”
फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाने और मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अनुसंधानकर्ता का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और अगला कदम न्यायालय के आदेश पर निर्भर करेगा।
- JSSC CGL पेपर लीकः DGP की निगरानी में CID जांच तेज, HC ने दिए सख्त निर्देश
- ऑपरेशन क्लीनअपः बिहार में राशन कार्ड से हटाए गए 1.20 करोड़ फर्जी लाभुक
- LJP (R) नेता के घर ED की रेड, भाई JDU का बाहुबली, भतीजा BJP MLA
- BPSC पेपर लीक विवाद: राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को बताया ‘शर्मनाक’
- अपने रांची आवास का व्यवसायिक इस्तेमाल कर बुरे फंसे महेंद्र सिंह धोनी