अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      प्रतिबंधित देशी शराब और राईफल-कारतूस समेत तीन धराये

      हिलसा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल के खुदागंज थानाक्षेत्र के परमानंदपुर गांव में बुधवार की देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। दस लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी के अलावा देशी रायफल एवं जिंदा कारतूस के साथ एक अधेड़ दबोचे गये।

      इसकी जानकारी गुरुवार को हिलसा में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने दी।

      उन्होंने बताया कि पुलिस अघीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।

      इसी सिलसिले में मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर संध्या खुदागंज थाना के परमानंदपुर गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान एतवारी जमादार, कैलाश जमादार तथा पूना जमादार के घर की तालाशी ली गयी।

      तालाशी के दौरान एतवारी जमादार एवं कैलाश जमादार के घर से लगभग पांच-पांच लीटर देशी शराब बरामद हुआ। जबकि पुना जमादार के घर से एक देशी रायफल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

      घर में मौजूद एतवारी जमादार, कैलाश जमादार एवं पूना जमादार को गिरफ्तार कर लिया गया। एतवारी जमादार एवं कैलाश जमादार के विरुद्ध एक्साईज एक्ट तथा पूना जमादार के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर गहराई से छानबीन शुरु कर दी गई।

       

      5 साल की मासूम संग दुष्कर्म के आरोपी को पंचायत ने उठक-बैठक करवाकर छोड़ा

      बिहारः नालंदा में प्रेमिका ने प्रेमी को टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंका

      बिहारः सीतामढ़ी में सनकी पिता ने बीच सड़क 2 मासूम को काटकर मार डाला

      बिहार के श्रीनगर में पुलिस और शराब माफिया के बीच घंटों चली सीधी मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत

      न्यूक्लियस मॉल के मालिक के ठिकानों पर बड़ी छापामारी, जानें कौन है विष्णु अग्रवाल

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!