पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पिछले दो दिन से समूचे बिहार प्रदेश में सरकारी स्कूलों के संचालन को लेकर अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह स्थिति मुख्यमंत्री नीतीस कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव के आदेश और उसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के कड़े तेवर से पैदा हुई है।
ताजा हालत यह है कि बिहार के कई जिलों में सुबह 6 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक तो कहीं सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक तो कहीं सुबह तो कहीं 7 बजे से 11 बजे तक तो कहीं 9 बजे से 11 बजे तक जैसे विभिन्न समयों पर स्कूलों का संचालन हो रहा है।
बता दे कि आगामी 8 जून तक बिहार सरकार के मुख्य सचिव के आदेश के बाद शिक्षा विभाग नें बच्चों के पठन-पाठन कार्य बंद तो हो गए हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के आदेश पर स्कूलों का संचालन जारी रखा गया है और सभी शिक्षकों को पूर्ववत समय पर स्कूल पहुंचकर गैर शैक्षणिक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि पूरे बिहार में हीट वेब जारी है और भीषण गर्मी व लू से शिक्षकों की परेशानी काफी बढ़ गई है।
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने
सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?