Home धर्म-कर्म नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञीय अनुष्ठान का आयोजन

नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञीय अनुष्ठान का आयोजन

0

कुटुम्बा (औरंगाबाद)। कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांडेयपुर गांव के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञीय अनुष्ठान को लेकर को जलयात्रा निकाली गई।

इस दौरान श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ जयघोष करते हुए बैरिया बाजार के समीप पुनपुन नदी के तट पर पहुंचे। जहां विद्वान आचार्य श्री गोपाल पांडेय की देख-रेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा आरती एवं पूजन किया गया।

जलभरी करने के पश्चात श्रद्धालु जयघोष करते हुए वापस मंदिर परिषद पहुंचे और जलभरी अनुष्ठान संपन्न हुआ।

आचार्य ने बताया कि दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञीय अनुष्ठान प्रारंभ किया गया है। हवन के पश्चात धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा।

इस दौरान नवनिर्मित शिव मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव-पार्वती, कार्त्तिकेय, गणेश और बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

धार्मिक अनुष्ठान में यज्ञीय आचार्य गोपाल पाण्डेय, यजमान गौतम पाण्डेय एवं संध्या देवी, शिव मंदिर निर्माण कमिटी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पाण्डेय,सचिव मनोरंजन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यकर्ता डॉ. ओमप्रकाश पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, सरोज पांडेय, उदय कुमार पाण्डेय, प्रदीप कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, रोहित पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कलश लेने वाले श्रद्धालुओं में राधिका देवी, कुसुम देवी, रंजु देवी, संगीता देवी, शोभा देवी, उर्मिला देवी, तारा देवी, मुनि देवी, ब्युटी कुमारी, साल्वी कुमारी, वरुणराज, उज्जवल कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ पाण्डेय, संजय यादव, अजय यादव, धनंजय चन्द्रवंशी, शंकर राम, नरेश राम, ललन यादव युगेश राम समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?

ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…

केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन

भाजपा की 370 सीट लाने का दावा पर प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान

बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी को फिर आया बड़ा आदेश

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version