पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। देश भर के 11वीं एवं 12वीं कक्षा के लाखों छात्र-छात्रा अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के ऑनलाइन कोर्स के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) के सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ एडुकेशनल टेक्नोलॉजी ने ‘स्वयं’ नामक प्लेटलॉर्म शुरू किया है।
इस प्लेटफॉर्म पर 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्रा 11 विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन कर सकेंगे। इनमें एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, बॉयोलॉजी, रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी एवं समाजशास्त्र शामिल हैं।
इसके तहत 11 वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्रा संबंधित 11 विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें, इस बाबत राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) के सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ एडुकेशनल टेक्नोलॉजी के संयुक्त निदेशक अमरेंद्र पी. बेहरा ने राज्यों को निर्देश दिया है।
इसके अनुपालन में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की संयुक्त निदेशक (डायट) रश्मि प्रभा ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को निर्देश दिया है कि यह सूचना अपने स्तर से राज्य के 11वीं एवं 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं तक पहुंचायें, ताकि वे ऑनलाइन कोर्स से लाभान्वित हो सकें। इसकी प्रतिलिपि राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों को भी दी गयी है।
इधर राज्य में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 26 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है। आवेदन की तिथि बढ़ाने का आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया है। पहले यह तिथि 20 अप्रैल तक थी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि 26 अप्रैल के बाद आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जायेगी। राज्य में उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन ओएफएसएस (ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था है।
चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR
आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?
ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…
केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन
मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी