पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसी) द्वारा शिक्षक बहाली के दौरान भारी अनियमियता बरती गई है। रोज कहीं न कहीं फर्जी कागजात के आधार पर नियुक्त बीपीएससी टीचर पकड़े जा रहे हैं। अब ताजा मामला जमुई जिले से प्रकाश में आया है।
जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) 146 बीपीएससी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के क्रम में त्रुटि पाया गया है। अब ऐसे विद्यालय अध्यापक को अपने प्रधानाध्यापक के साथ 10 जून को विद्यालय अवधि के बाद उन्हें मूल प्रमाणपत्र के साथ कार्यालय बुलाया गया है।
डीईओ ने जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालयों के प्रधानाध्यापकों को लिखा है कि बीपीएसी के पोर्टल पर कुल 146 विधालय अध्यपको का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के क्रम में विभिन्न त्रुटि पाई गई है।
डीईओ ने सभी विद्यालय अध्यपकों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने-अपने प्रधानाध्यापक के साथ कल 10 जून को विद्यालय अवधि समाप्त होने के पश्चात विधालय अध्यापक, जो-जो कागजात आपके द्वारा बीपीएससी फार्म भरने के समय कागजात अपलोड किया था। उससे संबंधित सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ अधोहस्तक्षरी कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ताकि त्रुटि का निराकरण किया जा सके।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने
सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट