नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। लैंड फॉर जॉब मामले की जांच एजेंसी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नयी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इस फाइनल चार्जशीट में जमीन के बदले नौकरी लेने वाले 38 लाभान्वित समेत कुल 78 आरोपित बनाये गये हैं।
सीबीआइ ने अंतिम आरोप पत्र में जिन लोगों के नाम दर्ज कराये हैं, उनमें लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत उनके करीबी कुछ लोगों के नाम हैं। अब कोर्ट ने दाखिल की गयी फाइनल चार्जशीट को लेकर छह जुलाई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। उसी दिन कोर्ट फाइनल चार्जशीट पर संज्ञान लेगा।
सीबीआइ सूत्रों के अनुसार विशेष अदालत को सौंपी गयी अंतिम रिपोर्ट में उन सभी रेलवे जोन को शामिल किया गया है, जहां पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के करीबी लोगों द्वारा कथित तौर पर जमीन लिये जाने के एवज में नौकरी दी गयी थी।
सीबीआइ सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ साजिश रची और अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम जमीन लेने के एवज में व्यक्तियों की भर्ती की। यह भूमि तत्कालीन सर्किल दर से कम कीमत पर और बाजार दर से भी बहुत कम कीमत पर हासिल की गयी थी।
सीबीआइ ने कोर्ट को बताया है कि दाखिल की गयी फाइनल चार्जशीट पर सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी का इंतजार है। इसके बाद ही कोर्ट इस मामले में छह जुलाई को चार्जशीट पर विचार करेगी।
बता दें कि राउज एवेन्यू की विशेष अदालत पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआइ को फटकार लगाते हुए हर हाल में सात जून तक इस मामले में फाइनल चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया था।
कोर्ट ने यह भी कहा था कि सीबीआइ हर सुनवाई में चुनाव को लेकर अधिकारियों के व्यस्त रहने की दलीलें दे रही है। लेकिन हर हाल सात जून तक उसे फाइनल चार्जशीट दायर करना ही होगा। इसी निर्देश के बाद सीबीआइ ने बीते सात जून को फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दिया।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स
इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम