अन्य
    Thursday, March 20, 2025
    25 C
    Patna
    अन्य

      BPSC शिक्षक भर्ती पुर्नपरीक्षा पर मंडराया संशय के बादल, जानें लेटेस्ट अपडेट

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक भर्ती की तीसरे चरण की परीक्षा पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि आयोग का दावा है कि जुलाई में परीक्षा का आयोजन होगा।

      यह परीक्षा पहले मार्च में आयोजित थी, लेकिन पेपर लीक की वजह से ये परीक्षा रद्द हो गई थी। बाद में लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा ठंडे बस्ते में चला गया।

      बता दें पिछले साल जून में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का ऐलान किया था। वह अब तक जारी है। इस दौरान बिहार में बीपीएससी टीआरई-1 और  बीपीएससी टीआरई-2 के बाद बीपीएससी टीआरई-3 भर्तियां निकाली जा चुकी हैं।

      बीपीएससी टीआरई-1 और बीपीएससी टीआरई 2 के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा चुकी हैं और अब बीपीएससी टीआरई-3 यानी तीसरे चरण की शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं और अभ्यर्थी बेसब्री से शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं।

      बिहार लोक सेवा आयोग ने 5 मार्च को बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन किया गया था। पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा स्थगित कर दी गई। जिसके बाद यह मामला पटना हाईकोर्ट भी पहुंच गया।

      अब हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिथि शिक्षकों को भी इस भर्ती में मौका दिया जाएगा। आयोग इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू करेगा। आयोग बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में राज्य में 87 हजार 774 शिक्षकों की भर्ती का लक्ष्य रखा है।

      अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत

      जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

      शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

      जुड़ी खबरें

      error: Content is protected !!
      भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए