नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल प्लाजा से गुजरने वाले कार, बस और ट्रक के लिए पांच से 25 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ा दिया है। वाहन चालकों से आज दो जून की रात 12 बजे से बढ़ा हुआ टोल वसूला जाएगा।
एनएचएआई ने एक अप्रैल से नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों को बढ़ाया था। इसके लिए गजट भी जारी हो गया था। लेकिन लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस आदेश को स्थगित कर दिया गया।
अब मतदान खत्म हो चुका है। इसे देखते हुए दो जून की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर टोल बढ़ाए जाने के बाद सबसे कम टोल 45 रुपये और सबसे अधिक टोल 295 रुपये वसूला जाएगा।
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जिवाना टोल पर सबसे कम 90 रुपये और सबसे अधिक 890 रुपये टोल वसूला जाएगा।
झांसी-कानपुर हाईवे के रास्ते झांसी आने वाले वाहनों को सेमरी टोल प्लाजा पर पांच से पंद्रह रुपये अधिक चुकाने होंगे।
इसी तरह अन्य दूसरे नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर भी बढ़े रेट लागू होंगे और वाहन चालकों को नेशनल हाईवे पर सभी टोल प्लाजा पर अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।
इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम
विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत
जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें