अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      जानें फेसबुक और इंस्टाग्राम में स्वतः कैसे लॉग आउट हुए करोड़ों यूजर्स

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। दुनिया में करोड़ों यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। फेसबुक अपने आप लॉग आउट हो रहा है। कई यूजर्स फेसबुक डाउन का सामना कर रहे हैं। यही समस्या इंस्टाग्राम में आ रही है।

      साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक ये D DOS अटैक भी हो सकता है। ऐसा मानकर चल रहे है। जिसमे बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते है जो उसकी क्षमता से ज्यादा होता है। इसमें ज्यादातर फेक यूजर होते है। कम्प्यूटर रोबेटे से यह बनाए जाते है BOTS कहते है।

      साहिबगंज में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति का मछली, देखते ही मार दें!

      अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR

      नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर  

      बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे

      सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!