Home शिक्षा केके पाठक राज में शिक्षकों पर छांट रहे थे फुटानी, 34 प्रखंड...

केके पाठक राज में शिक्षकों पर छांट रहे थे फुटानी, 34 प्रखंड साधन सेवी की गई नौकरी

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के राज में अररिया जिले में प्रखंड साधन सेवी स्कूली शिक्षकों पर काफी फुटानी छांट रहे थे। लेकिन अब उनको खुद अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है। वे सभी नौकरी के लिए अयोग्य पाए गए हैं।

दरअसल, सभी प्रखंड साधन सेवी कर्मियों की कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा ली गई थी। उसमें 34 प्रखंड साधन सेवी फेल हो गए हैं। अव विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है। 

अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के कार्यालय के आलोक में जिले के प्रखंड संसाधन केन्द्र में 26 मई 2024 एवं 31 मई 2024 को कार्यरत प्रखंड साधनसेवी कर्मियों की कम्प्यूटर दक्षता जाँच परीक्षा आयोजित की गई थी।

अब उक्त कम्प्यूटर दक्षता जाँच परीक्षा में असफल पाये गये 34 प्रखंड साधनसेवियों को 31 मई 2024 से कार्यमुक्त कर दिया गया है और उन्हें अपने आवंटित कार्य से संबंधित संचिका अभिलेख अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर हस्तगत कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

इन 34 प्रखंड साधनसेवियों को किया गया कार्यमुक्तः श्री राम प्रसाद राम, नौशाद आलम, भृगुनाथ राय, अमर कान्त मिश्र, पुरुषोत्तम लाल मंडल, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, श्याम प्रसाद रजक, इदानन्द चौधरी, मो. अबसारूल हक, आखिर रेजा, मो. मंसूर आलम, विनोद कुमार, दुर्गानन्द साह, अरविन्द कुमार ठाकुर, पिंकी कुमारी, मो. शाजवीस राजा, मो. इकबाल, सुबोध कुमार यादव, सुरेश चन्द्र विश्वास, शिवानन्द बैठा, फुलेश्वर पाण्डेय, गौरव कुमार, मो. अमीन उद्दीन, अब्दुल कुदुस, मो. जबादुल हक, मो. राशिद हुसैन, अरशद हुसैन, ओबेदुर रहमान, राजेन्द्र पासवान, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, मो. मरगूब आलम,  संजय कुमार मेहता आदि शामिल हैं।

KK Pathak was harassing teachers during his rule 34 block resource workers were given jobs

शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत

जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version