पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की छुट्टी कर दी गई है। उनका तबादला का तबादला राजस्व विभाग में कर दिया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार श्री केके पाठक (भाप्रसे) अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के पद पर पदस्थापित किया गया है।
हालांकि श्री के के पाठक अगले आदेश तक महानिदेशक, बिपार्ड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत् बने रहेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ (भाप्रसे) अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स
इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम