अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    27 C
    Patna
    अन्य

      जेल प्रशासन पर जहरीली शराब कांड के बंदी को फांसी पर टांग कर हत्या का आरोप

      नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। एक बार फिर नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर क्षेत्र अवस्थित दीपनगर मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। जितेंद्र कुमार नामक जिस कैदी की मौत हुई है, वह पिछले ढाई साल से दीपनगर मंडल कारा में बंद था।

      परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन के द्वारा ही कैदी जितेंद्र पासवान की हत्या फांसी लगाकर कराई गई है।

      दरअसल, ढाई साल पूर्व मंसूरनगर का चर्चित जहरीली शराब कांड में जितेंद्र पासवान अभियुक्त था और वह इसी मामले में ढाई साल से जेल में बंद था।,

      उधर, जेल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि कैदी जितेंद्र पासवान की पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी से चल रहा था और वह किसी के साथ भाग भी गई थी। इसी को लेकर कैदी काफी तनाव में था। इसी तनाव में आकर कैदी जितेंद्र पासवान ने आत्महत्या का प्रयास किया।

      जेल सुपरिंटेंडेंट ने आगे बताया कि जेल प्रशासन के द्वारा उसे बचाने की कोशिश की गई है, लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सरकारी चिकित्सकों ने कैदी जितेंद्र पासवान को मृत घोषित कर दिया।

      मौत की खबर सुनकर परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोक भी हुई। परिजनों का सीधे तौर पर जेल प्रशासन के ऊपर ही कैदी की मौत का आरोप लगाया है।

      अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

      जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स

      इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम

      Related Articles

      error: Content is protected !!