Home जरा देखिए हाइकोर्ट के आदेश से पुलिस कार्मिक विभाग ने 12 दारोगा को बनाया...

हाइकोर्ट के आदेश से पुलिस कार्मिक विभाग ने 12 दारोगा को बनाया सिपाही, जानें चर्चित मामला

Following the High Court's order, the Police Personnel Department made 12 sub-inspectors constables, know the famous case

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आउट ऑफ टर्म प्रमोशन पाकर सिपाही से दारोगा बने 12 पुलिस वाले को दोबारा सिपाही बना दिया गया है। इस संबंध में झारखंड पुलिस के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

झारखंड के सिमडेगा जिले में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरता दिखाने वाले झारखंड पुलिस के 13 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया गया था। 12 को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देते हुए सिपाही से सब इंस्पेक्टर में प्रोन्नति दी गई थी जबकि एक को सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रोन्नति दी गयी थी। लेकिन झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद सभी को वापस सिपाही बना दिया गया है।

जानें क्या है मामला: दरअसल सिमडेगा जिला बल में पदस्थापित पुलिसकर्मी अरुण कुमार ने झारखंड हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि प्रमोशन के वक्त उनके साथियों को तो प्रमोशन दिया गया लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया।

मामले की सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया कि सरकार अपने आदेश को रिवर्ट करें क्योंकि गैलेंट्री में आउट ऑफ टर्म में प्रमोशन नहीं हो सकता है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रमोशन पाकर दारोगा बने सभी 12 को वापस सिपाही बना दिया गया है।

2008 में हुआ था मुठभेड़ः बता दें कि विगत 2 फरवरी 2008 की रात में उग्रवादियों के द्वारा किए गए हमले का मुंह तोड़ जवाब देते हुए सिमडेगा जिला बल के जवानों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद उन्हें आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया गया था।

पुलिस मुख्यालय के आदेश ज्ञापन 212/2008 के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति प्रदान करने का आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के आलोक में कल 12 पुलिसकर्मियों को उनके प्रमोशन को रद्द करते हुए उनके वर्तमान कोटी से उन्हें फिर से मूल कोटी में तत्काल प्रभाव से रिवर्ट किया जाता है।

कौन-कौन दारोगा से वापस बने सिपाहीः

  1. धनंजय कुमार सिंह, वर्तमान में बांका जिला बल।
  2. रमाकांत राय, वर्तमान में पलामू जिला बल।
  3. विशु उरांव, वर्तमान में सरायकेला जिला बल।
  4. मारवाड़ी उरांव, वर्तनाज में देवघर जिला बल।
  5. अतन पॉल, वर्तमान में धनबाद जिला बल।
  6. याच्या उरांव, वर्तमान में देवघर जिला बाल।
  7. महेश्वर महतो, वर्तमान में, रामगढ़ जिला बल।
  8. भूतनाथ सिंह मुंडा, वर्तनाज में चाईबासा जिला बल।
  9. सुखराज नाग, वर्तमान में बोकारो जिला बल।
  10. महम्मद अबरार, वर्तनाज में हजारीबाला जिला बल।
  11. उपद्र कुमार राय, वर्तमान में सरायकेला जिला बल
  12. अंजय कुमार शर्मा, वर्तमान में बांका जिला बल।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version