हाथियों ने डेयरी फॉर्म में फिर मचाया उत्पात, 4 गायों की हो चुकी है मौत

0
358

सरायकेला (चंद्रमणी वैद्य)। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल के बंगलाडीह स्थित अम्मा डेयरी में बीती राज हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।

जहां दो हाथियों के झुंड ने अम्मा डेयरी फॉर्म पर धावा बोल पूरी डेयरी को तहस-नहस कर डाला। वहीं हाथियों के लगातार हो रहे हमले से डेयरी संचालक का भारी- भरकम नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बताया जाता है, कि इससे पू्र्व भी हाथियों के एक झुंड ने इस डेयरी फॉर्म पर धावा बोल यहां के चार गायों को मौत की नींद सुला दी थी।

वहीं लगातार हाथियों के हो रहे हमले से परेशान डेयरी संचालक अपना कारोबार समेटने का मन बना रहे हैं।

हालांकि वन विभाग की टीम ने प्रभावित स्थल का दौरा कर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है, साथ ही नुकसान के क्षतिपूर्ति को लेकर फॉर्म भी उपलब्ध कराया है।

संचालक कुणाल के अनुसार वर्तमान ने डेयरी में करीब 73 गाएं हैं, जिनसे प्रतिदिन करीब 750 लीटर दूध का उत्पादन होता है।

उन्होंने बताया कि हाथियों के लगातार हमले से वे पूरी तरह से भयभीत हैं और अगर यही आलम रहा तो आगे यहां से कारोबार समेटने को लेकर विचार करना होगा।