अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      अपने गंदे बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सदन के अंदर-बाहर मांगी माफी, बोले…

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में दिए ‘सेक्स ज्ञान’ के बाद अब सफाई पेश की है। सियासी बवाल मच जाने के बाद अब नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने माफी मांगी है।

      बिहार सीएम ने कहा, ‘मैंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं। जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं, उनका भी मैं अभिनंदन करता हूं।’

      इतना ही नहीं, सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बिहार में हमने बड़े-बड़े काम किए हैं और अब महिलाओं के उत्थान के लिये भी काम कर रहे हैं।

      उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं। मैंने किसी को ठेस पहुंचाने के लिए यह बयान नहीं दिया था। मेरी बात से किसी को दुख हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं।

      नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी बात से अगर लोगों को दुख हुआ है तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं। मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मेरी कोशिश प्रजनन दर में कमी को लेकर समझाना था। मैंने हमेशा महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया है। मैं महिलाओं का काफी सम्मान करता हूं। मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया है।

      वहीं इससे पहले नीतीश कुमार बुधवार को जैसे ही विधानसभा पहुंचे बीजेपी महिला विधायको ने सीएम को घेर लिया और विधानसभा के अंदर नहीं जाने दिया। सीएम नीतीश सुरक्षा घेरे में बाहर निकल गए और विधान परिषद की तरफ चले गए।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=87TQOrYTX6o[/embedyt]

      गेम एप के लिए खुद किडनैप हुआ युवक, बाप से मांगी फिरौती, लेकिन…

      मुख्यमंत्री ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत ‘अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान’ का शुभारंभ

      सेल्फी के चक्कर में पुल से नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

      मुकेश लिखित ‘यात्रा किताबों की’ का लोकार्पण बच्चों ने किया, दिवंगत पत्रकार को समर्पित 

      रांची का यह दुर्गा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, लालू की बेटी को कात्यायनी

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=UDPp2-NrVW4[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0rX6mv5Z9Tc[/embedyt]

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!