पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के राज्यपाल के प्रधान सचिव एल. चोंग्यू ने शिक्षा विभाग सरकार के मुख्य सचिव से सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी जून के प्रथम सप्ताह तक बढ़ाने का अनुरोध किया हैं।
उन्होंने लिखा है कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई, 2024 तक ही निर्धारित किया गया था। राज्य में भीषण गर्मी पड़ने तथा विद्यालयों को खाले जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना प्राप्त हो रही है।
उन्होंने आगे लिखा है कि अतएव राज्यपाल ने राज्य में भीषण गर्मी एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके बुरे प्रभाव पड़ने के कारण इसे विस्तारित करने का अनुरोध किये जाने का निर्देश देने की कृपा की है।
उन्होंने अनुरोध किया है कि राज्य के विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जून, 2024 के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित कराने की कृपा की जाए, ताकि विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिल सके।
- गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम
- विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत
- जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
- झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार
- शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने