Home देश Bihar Assembly: सभी 25 समितियों का का पुनर्गठन, तेजप्रताप भी बने सभापति

Bihar Assembly: सभी 25 समितियों का का पुनर्गठन, तेजप्रताप भी बने सभापति

Bihar Assembly All 25 committees reconstituted, Tej Pratap also becomes chairman

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की सभी 25 समितियों का पुनर्गठन कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने समितियों का पुनर्गठन करते हुए विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से सियासी दलों को समितियों में जगह दी है।

विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण बीजेपी को 7 समितियों में सभापति का पद मिला है। बीजेपी को जहां 7 समितियों में सभापति पद मिला है तो आरजेडी को 6 समितियों में सभापति का पद दिया गया है।

इसके अलावा जेडीयू को 5 तो कांग्रेस को 2 समितियों में सभापति का पद दिया गया है। इसके अलावा सीपीआईएमएल और सीपीआई को एक-एक समिति में सभापति का पद दिया गया है। सभी समितियां 1 जुलाई से प्रभावी होंगी।

नरेंद्र नारायण यादव को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनने के बाद किसी समिति में सभापति नहीं बनाया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को भी इस बार सभापति नहीं बनाया गया है। सात समितियों में पुराने सभापतियों को फिर से मौका मिला है।

नीतीश सरकार में मंत्री बने और विधायक से सांसद बनने के कारण चार समितियों में नए सत्यमेव जयते लोगों को मौका मिला है। रेणु देवी और नीतीश मिश्रा मंत्री बने हैं तो वहीं जीतन राम मांझी और सुदामा प्रसाद सांसद बने हैं।

इस प्रकार हैं समितियां: नियम, विशेष अधिकार और सामान्य प्रयोजन- नंदकिशोर यादव, लोक लेखा समिति- भाई वीरेंद्र। प्राक्कलन समिति- तारकिशोर प्रसाद। पुस्तकालय समिति- राम वृक्ष सदा, आवास समिति- अशोक चौधरी याचिका समिति- अशोक सिंह। प्रत्यायुक्त विधान समिति- अजीत शर्मा।  राजकीय आश्वासन-दामोदर रावत ।

इस प्रकार हैं समितियां : प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति- अमरेंद्र पांडेय, जिला परिषद और पंचायत राज समिति- निरंजन मेहता, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण- डॉक्टर रामप्रीत पासवान, निवेदन समिति- अवधेश सिंह। महिला एवं विकास समिति- गायत्री देवी। आचार समिति- रामनारायण मंडल।

तेजप्रताप को भी बनाया गया सभापतिः पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव को गैर सरकारी विधेयक और संकल्प समिति का सभापति बनाया गया है, जबकि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के सभापति डॉ, सुनील कुमार होंगे।

आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता- मोहम्मद नेहालुद्दीन। अल्पसंख्यक कल्याण- शकील अहमद खान। कृषि उद्योग विकास- सूर्यकांत पासवान । पर्यटन उद्योग समिति- सत्यदेव राम। शून्य काल समिति- भारत भूषण मंडल और केदार नाथ सिंह को बिहार विरासत विकास समिति का सभापति बनाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version