Home सोशल मीडिया …और पटरी छोड़कर खेत में दौड़ने लगी ट्रेन का इंजन, लोगों के...

…और पटरी छोड़कर खेत में दौड़ने लगी ट्रेन का इंजन, लोगों के उड़े होश

0
train engine left the track and started running in the field
...and the train engine left the track and started running in the field, people were stunned

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। भारतीय पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-किउल रेलखंड पर वज़ीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गोविंदपुर गांव के निकट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत की ओर दौड़ने लगी।

वजीरगंज स्टेशन के डेडलाइन किमी 107/7 में इंजन संख्या WDG4-70154 डेड इंजन खड़ी थी। जिसे जोड़ कर ले जाने के लिए डीजल इंजन WDG4-70022 डेडलाइन में शंट किया गया।

इस दौरान किसी तरह इंजन में टच होकर डेड इंजन रॉल डाउन हो गया और डेडलाइन इंड में जाकर पटरी से इंजन उतर कर इंजन का आधा हिस्सा जमीन पर उतर गया।

बताया जाता है कि इस घटना के संबंध में इंजन का शंटिंग करने वाले ड्राइवर और पोर्टर से पूछताछ भी की गई है लेकिन दोनों कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था और यह घटना हो गई। इंजन के साथ कोई कोच नहीं जुड़ा हुआ था। इंजन लूप लाइन पर आगे चलकर बेपटरी हो गई और कुछ दूर पर ही जमीन पर आ गई।

मानो इंजन पटरी से नीचे उतर कर  सड़क से गुजरने लगी। पास में रहे लोगों ने जब यह नजारा देखा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। परंतु किसी को ये माजरा समझ में ही नहीं आया।

घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की राहत दल की टीम घटनास्थल के पास पहुंची और बेपटरी हुई इंजन को पटरी पर लाने का कार्य करने में जुट गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version