Home शिक्षा रोजगारोन्मुख मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 30 जुलाई तक करें आवेदन

रोजगारोन्मुख मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 30 जुलाई तक करें आवेदन

Apply for employment oriented free computer training by 30th July
Apply for employment oriented free computer training by 30th July

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएसआर के तहत बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र समाज के जरूरतमंद युवाओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराता आ रहा है।

इस योजना के तहत अब तक छात्रों का 27वां और छात्राओं का 26वां बैच पूरा चुका है। इसके तहत उन्हें डीसीए और टैली का प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्राओं का 28वां बैच व छात्रों का 29वां बैच अगस्त से शुरू होगा। कोर्स तीन माह का होगा।

बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई है। आवेदन पत्र बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इंडस्ट्री हाउस, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना- 800001- (मोबाइल 9162787759 या फोन नंबर 0612- 2222100/22226642) से कार्य अवधि के दौरान प्राप्त किया जा सकता है। या biabihar.com पर ऑनलाइन भरा जा सकता है, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए, उम्र की कोई सीमा नहीं है।

आवेदन निःशुल्क रखा गया है, लेकिन 500 रुपये जमानत राशि के रूप में जमा करनी पड़ती है, जो 75 फीसदी उपस्थिति के बाद वापस लौटा दी जायेगी।

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कुल 80 सीटें हैं, जिनमें 40 छात्र और 40 सीटें छात्राओं के लिए हैं। छात्राओं के लिए अलग से प्रशिक्षण का प्रबंध किया गया है।

तीन माह के कोर्स के तहत फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर, एक्सल, एमएस वर्ड, पावर प्वाइंट, इंटरनेट आदि और टैली, अकाउंटिंग और जीएसटी का प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

28 जून को बिहार के मात्र दो जिलों में होगी प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा

अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version