Administration’s arbitrariness: बिना भूमि अधिग्रहण प्रशासन जबरन बनवा रहा बाइपास, ग्रामीणों ने कार्य रोका

सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। Administration’s arbitrariness: सरायकेला से राजनगर उड़ीसा सीमा तक जारी सड़क निर्माण कार्य में सरायकेला प्रखंड के तितिरबिला गांव के पास बाइपास बनाने के कार्य को ग्रमीणों ने रोक दिया है।

इसे लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल बुधवार डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार से भी मिला और बताया कि जिला प्रशासन जबरदस्ती कार्य करवा रहा है। ग्रामीणों ने इस कार्य पर अभिलंब रोक लगाने की मांग की।

लेकिन आज गुरुवार को प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चालू करवा दिया गया। जिसे देख सैकड़ों रैयतदार ने बाईपास का सड़क निर्माण रोक दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। उन लोगों के आदिवासी शासन दिरी को भी हटा दिया गया है एवं पूजा स्थल को क्षतिग्रस्त किया गया है।

ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे इंदर हेंब्रम ने कहा कि उक्त बाइपास सड़क के निर्माण के लिए पूर्ण रूप से जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है और नहीं ग्राम सभा से पारित किया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को झूठे केस में फंसा जा रहा है।

इस मौके पर राज बांकिरा अंजली चकी, हेमेंद्र हांसदा, मेचो टोपनो, लिटा मानसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version