अन्य
    Friday, May 17, 2024
    अन्य

      शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने फिर संभाला अपना पदभार

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार राज्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी से लौट आए हैं और अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

      उन्होंने प्रभार प्रतिवेदन में लिखा है कि मैं 19 जनवरी के अपराह्न में अपने पद का प्रभार स्वतः ग्रहण करता हूं। अपने पदभार ग्रहण करने की सूचना उन्होंने सरकार के मुख्य सचिव, विकास आयुक्त और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आदि संबंधित अफसरों को औपचारिक रूप से प्रभार प्रतिवेदन के जरिए दे दी है।

      आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कई फाइलों को निबटाया और अधीनस्थ अफसरों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये।

      अपर मुख्य सचिव केके पाठक शनिवार को सुबह दस बजे की रुटीन होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग ले सकते हैं। विभागीय अधिकारी इसकी तैयारी कर रहे हैं।

      अपर मुख्य सचिव पाठक आठ जनवरी से उपार्जित अवकाश पर थे। आठ जनवरी को 14 तक अवकाश पर रहने की सूचना मुख्य सचिव को दी थी।

      इसके अगले दिन सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की कि केके पाठक के अवकाश की अवधि में 16 जनवरी तक उनके संपूर्ण कार्यों का निष्पादन विभाग के सचिव करेंगे। इसके बाद पाठक ने की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाने के लिए सरकार से आग्रह किया था।

      केके पाठक की बढ़ती छुट्टी बना नीतीश सरकार का नया सरदर्द

      खरसावां का भव्य मां आकर्षणी मंदिर दर्शन, जहाँ होती है पत्थर के टुकड़ों की पूजा

      जानें आखिर कौन हैं गुगल सर्च में अचानक टॉप ट्रेंड हुई कल्पना सोरेन

      झारखंड की राजनीति में भूचाल, अब यहाँ बनेगी ‘राबड़ी सरकार’ !

      झामुमो विधायक का इस्तीफा, हेमंत की जगह कल्पना को सीएम बनाने की चर्चा

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!