पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) केके पाठक ने एक बड़ा एक्शन लिया है। सूबे में 67 प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) को शो कॉज जारी करते हुए सभी के वेतन स्थगित करने का भी आदेश दिया है।
इन बीईईओ पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के फोन रिसीव नहीं करने का आरोप है। कार्रवाई का यह आदेश बिहार के 25 जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को दिया गया है। वहीं पहले से वेतन स्थगित वाले अधिकारियों पर आरोप पत्र गठित करने का भी आदेश दिया गया है।
बिहार प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) ने अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चम्पारण, गोपलगंज, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णियां, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी, सिवान, शेखपुरा, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चम्पारण, पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा है कि विभागीय स्तर पर प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु विभागीय कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर संचालित है। विभागीय कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के क्रम में जब (संलग्न सूची के अनुसार) प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के दूरभाष पर बार-बार सम्पर्क किया जाता है तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है, जो बेहद खेदजनक एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है।
निदेशक ने आगे लिखा है जिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा विभागीय कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का फोन रिसीव नहीं किया गया है की सूची संलग्न करते हुए निम्न निदेश दिये जाते हैं…..👇
👉जिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है, उनका वेतन भुगतान स्थगित करते हुए उनसे 👉स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय।
👉जिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का पूर्व से ही वेतन भुगतान स्थगित है, उनके विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर उपलब्ध कराया जाय।
👉जो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूर्व से ही निलंबित हैं या जिन पर पूर्व से ही आरोप पत्र गठित है, उनके विरूद्ध पूरक अरोप पत्र गठित करते हुए कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाय।
नीचे देखें कार्रवाई की शिकार बीईईओ की सूची…..👇
चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR
आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?
ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…
केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन
मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी