जरा देखिएबिग ब्रेकिंगबिहारबोलती तस्वीरें

सीएम के आँगन में लॉकडाउन की यूँ धज्जियाँ उड़ा गए चिराग और पुलिस-प्रशासन गायब !

नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज विवादित लोजपा के कथित दो राष्ट्रीय अध्यक्षों में एक जमुई सासंद चिराग पासवान बिहार के सीएम नीतीश कुमार गृह जिले नालंदा के राजगीर पहुंचे और वहाँ से अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करते हुए जमकर हुंकार भरी।

In CMs patio the lamp of LJP was blown away like this the administration disappeared 1लेकिन इस दौरान उन्होंने या उनके समर्थक कोविड-19 के तहत केन्द्र व राज्य सरकार के जारी निर्देशों का पालन करते नहीं दिखे।

यहाँ हर जगह, हर तरफ लॉकडाउन के कड़े प्रावधानों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई। जिसमें न्यूज करवेज की आपाधापी में मीडिया से जुड़े लोग भी मख्खी की भिनभिनाते रहे। न कहीं किसी के चेहरे पर मास्क और न ही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन। भीड़ भी अनियंत्रित।

इससे साफ जाहिर है कि नालंदा जैसे जिला में कोविड-19 या उसके नियंत्रण हेतु सरकारी प्रावधान के अब कोई मायने नहीं रह गए हैं। पुलिस-प्रशासन सब बौने साबित हैं या सिर्फ आम जन पर ही धौंस जमाने में ही अपनी अक्लमंदी समझते हैं।In CM nitish the lamp of LJP was blown away like this the administration disappeared rotated

खबरों के मुताबिक लोजपा के तथाकथित राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा लेकर नालंदा पहुंचे। जहां राजगीर से उन्होंने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की।

इसके पहले सांसद चिराग ने राजगीर के गुरुद्वारे में पूजा पाठ की और उसके बाद बिहारशरीफ सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता किया।

इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार की नीतियों जमकर हमला बोला और अपनी तथाकथित लोक जनशक्ति पार्टी को बेहतर विकल्प बताया।In CMs patio the lamp of LJP was blown away like this the administration disappeared 3

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button