पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शराब माफिया पुलिस की नाक के नीचे से जब्त की गई लग्जरी कार लेकर फरार हो गया। यह घटना कंकड़बाग थाना परिसर की है। यहां दो दिन पहले झारखंड नंबर की एक एंडेवर कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई थी। लेकिन मंगलवार की रात यह वाहन रहस्यमय तरीके से थाने से गायब हो गया।
पुलिस जब बुधवार सुबह मामले की जांच करने पहुंची तो वाहन मौके पर नहीं मिला। इसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि यह कार कुख्यात शराब माफिया राहुल की है। जो थाना के निजी चालक का करीबी बताया जा रहा है। शक है कि दोनों की मिलीभगत से ही यह कार चोरी की गई है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कंकड़बाग थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त किया और उसे थाने के नवनिर्मित भवन में खड़ा कर दिया। लेकिन मंगलवार की रात शराब माफिया चुपके से थाना में घुसा और बिना किसी रुकावट के गाड़ी लेकर फरार हो गया।
सुबह जब पुलिसकर्मियों ने वाहन की जांच की तो वह मौके से गायब मिला। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालने का आदेश दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि वाहन को बुधवार सुबह आरा-बक्सर रोड पर देखा गया था। पुलिस अब इसकी लोकेशन ट्रैक कर रही है।
इस हाई-प्रोफाइल चोरी के बाद पुलिस ने कंकड़बाग थाना के निजी चालक पर गंभीर शक जताया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक की शराब माफिया राहुल से गहरी दोस्ती थी और इसी की मदद से वाहन को चुराने की साजिश रची गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने की कोशिश की। लेकिन वह भी फरार बताया जा रहा है।
अब पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चेकपोस्ट पर वाहन की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शराब माफिया राहुल की तलाश की जा रही है।
इस घटना ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाना में जब्त वाहन चोरी होना न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि शराब माफिया कितने बेखौफ हैं। अब देखना है कि पुलिस शराब माफिया और उसके साथी निजी चालक को कब तक पकड़ पाती है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।
- BPSC पेपर लीक पर बोले चिराग पासवान- सत्ता में हैं, इसलिए चुप रहेंगे!
- सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मंदार महोत्सव में बिखेरी अपनी कला का जादू
- मकर संक्रांति का भोज देकर गायब हुए चिराग, बिना चूड़ा-दही खाए बेरंग वापस लौटे CM नीतीश
- JSSC CGL पेपर लीकः DGP की निगरानी में CID जांच तेज, HC ने दिए सख्त निर्देश
- ऑपरेशन क्लीनअपः बिहार में राशन कार्ड से हटाए गए 1.20 करोड़ फर्जी लाभुक