Home बिहार पीएनबी लूट मामले में 33 लाख नगद समेत 5 धराए

पीएनबी लूट मामले में 33 लाख नगद समेत 5 धराए

0

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पिछ्ले 22 जून को अनीसाबाद पीएनबी शाखा से  लगभग 52 लाख 33 हजार 500 डकैती करने वाले 5 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस ने 33 लाख रुपये भी बरामद कर लिया।वही इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि 27 जून को ही हमारी टीम को अहम सुराग मिल गया था।PATNA POLICE CRIME 2

बैंक डकैती को सुलझाने के लिए 21 सदस्यीय टीम बनाई गई। 13 सिपाहियों और नौ अफसरों ने दिन रात छापेमारी की। हमारी टीम 33 लाख 13 हजार रुपये व स्वर्ण आभूषण बरामद किये।

इस गिरोह का मुख्य सरगना अमन कुमार जक्कनपुर इलाके का रहने वाला है और कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है।

पूछताछ में एक लुटेरे ने बताया कि डकैती के रुपयों से उसने शराब खरीद ली थी। पुलिस ने शराब को भी बरामद कर लिया। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

पकड़े गये सभी अपराधी स्थानीय बताये जा रहे हैं।

पिछले कई सालों से ये पटना में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे लेकिन आजतक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भाग गये।

बैंक में हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज संजय सिंह ने एसआईटी गठित कर इसकी जिम्मेदारी सिटी एसपी बेस्ट अशोक मिश्रा को दी।

उसके बाद 5 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। वही फरार चल रहे 3 तीन को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version