पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। इन दिनों पुलों के गिरने की हरतरफ मची गूंज (National Highway corruption) के बीच हाजीपुर-छपरा एनएच पर रामाशीष चौक के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज की सड़क भी धंस गयी है। ओवरब्रिज पर सड़क करीब डेढ़ मीटर की दूरी में टूट कर नीचे गिर गयी है। इसकी वजह से इस ओवरब्रिज पर आवागमन को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है।
इस घटना के बाद ओवरब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा जाता है कि हाजीपुर-छपरा फोरलेन पर रामाशीष चौक के समीप करीब तीन-चार माह पूर्व इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया था। इस ओवरब्रिज का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है, लेकिन छपरा एवं सोनपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां गुजरती थीं।
बीते सोमवार की दोपहर अचानक करीब डेढ़ मीटर की दूरी में सड़क धंस गयी है। इसका प्लास्टर टूट कर ओवरब्रिज के नीचे गिर पड़ा है। इसकी वजह से पुल पर लगी सरिया दिखने लगी है। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने इस पुल पर आवागमन को बंद करा दिया है। ओवरब्रिज की दोनों ओर पर बैरिकेड लगाकर आवागमन को बंद कर दिया है।
- NEET paper leak case: सीबीआइ ने बेऊर जेल में बंद सभी 13 आरोपियों को रिमांड पर लिया
- बाल श्रम शोषण का शर्मनाक वीडियो, नौबतपुर FCI गोदाम की देखिए वायरल तस्वीर
- Controversial statement: बोले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- बेगूसराय में लागू हो रहा है शरिया कानून
- Big Breaking News: हेमंत सोरेन ने तीसरी बार ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कहा…
- Bihar Education Department: ACS डॉ. एस सिद्धार्थ का निराला अंदाज, केके पाठक ने कभी न किया ऐसा