बिहार में 17 आईपीएस हुए इधर-उधर, कई जिलों के एसपी बदले

0
560

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क।  बिहार सरकार के गृह विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार 17 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है।

आईजी एमआर नायक को रेलवे का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। खगड़िया की एसपी मीनू कुमारी को जहानाबाद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।BIHAR IPS TRASFER 2

हर किशोर राय को पुलिस अधीक्षक सारण से पुलिस अधीक्षक भोजपुर बनाया गया है।

प्रमोद कुमार मंडल को बीएमपी-3 के समादेष्टा से जमुई का एसपी बनाया गया है। मनीष को एसपी जहानाबाद से हटाकर पुलिस अधीक्षक वैशाली बनाया गया है।

धूरत सायली सावला राम को पुलिस अधीक्षक अररिया से तबादला कर पुलिस अधीक्षक सारण बनाया गया है।

दीपक वर्णवाल को औरंगाबाद एसपी के औरंगाबाद से ट्रांसफर कर पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है। सुधीर कुमार पोरिका को एसपी औरंगाबाद बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक वैशाली गौरव मंगला को पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पद पर पदस्थापित किया गया है।

डॉक्टर इनामुल हक को एसपी जमुई से स्थानांतरित कर सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है।

BIHAR IPS TRASFER 1राजीव रंजन-2 को एसपी बगहा से पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, सुशील कुमार एसपी भोजपु को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस बोधगया भेजा गया है।

सासाराम के एसडीपीओ हृदयकांत को पुलिस अधीक्षक अररिया के पद पर पदस्थापित किया गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर अमितेश कुमार को पुलिस अधीक्षक खगड़िया बनाया गया है और किरण कुमार एसडीपीओ सदर को पुलिस अधीक्षक बगहा  के पद पर स्थापित किया गया है।