अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      सांसद गीता कोड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर चाईबासा में खुशी की लहर

      कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में पूजा कर उसका शुद्धिकरण भी किया

      चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी सांसद गीता कोड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने गीता कोड़ा मुर्दाबाद के भी नारे लगाए और चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में पूजा कर उसका शुद्धिकरण भी किया गया।

      Wave of happiness in Chaibasa after MP Geeta Koda leaves Congress purification done by doing puja 2उसके बाद कांग्रेस भवन से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गीता कोड़ा और मधु कोड़ा के पार्टी छोड़ कर जाने की खुशी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णा सोय के नेतृत्व मे हर्ष रैली निकाली गयी। जो कांग्रेस भवन से बस स्टैंड जेल रोड सदर बाजार काली मंदिर कोर्ट रोड पोस्ट ऑफिस चौक सदर थाना होते हुए शहीद पार्क होते हुए कांग्रेस भवन तक समापन हुआ।

      इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व राजयसभा सांसद डॉक्टर प्रदीप बालमुचू ने कहा कि गीता कोड़ा और मधु कोड़ा के जाने से कांग्रेस और मजबूत हुयी है। कोड़ा दम्पति ने पूरे पांच साल कांग्रेस पार्टी को दीमक की तरह खोखला करने का काम किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लगातार मनोबल गिराने का कार्य किया।

      उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में वर्ष 2019 के चुनाव में गीता कोड़ा को तन मन धन से लोकसभा चुनाव जीताने का कार्य किया। जिसके बाद लगातार अपेक्षा के शिकार होने के बाद खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे। जो नेता अपने कार्यकर्ताओं के नही हुए, वे आमजन के क्या होंगे। ऐसे अवसरवादी नेता को आमजन के हित अहित से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हे आदिवासी मूल वासी के हित की भी कोई चिंता नहीं है।

      वहीं, वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण सोए ने कहा कोड़ा दंपति के कांग्रेस छोड़ जाने से कांग्रेसियों में अपार हर्ष है। इस खुशी को जाहिर करते हुए पूरे शहर मे आतिशबाजी की गई और मिठाइयां बांटी गई। यह इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में पूरे ताकत के साथ महागठबंधन के जो भी उम्मीदवार होंगे, उन्हें पूरे दमखम से एकजुटता के साथ जीताने का कार्य किया जाएगा।

      उन्होंने कहा कि कोड़ा दंपति गलतफहमी में न रहे, जनता सब जान चुकी है। इस चुनाव में कोड़ा दंपति की जमानत की जप्त हो जाएगी। जितने दम ख़म से गीता कोड़ा को जीताने का कार्य किया था, आगे उससे दुगनी ताकत से उनकी जमानत जप्त कराने का भी कार्य किया जाएगा।

      इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम पुरती, वरिष्ठ कोंग्रेसी राजकुमार रजक, अशोक सुंडी, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलीम, टाटा बारी, सोम पूर्ति, धीरज गागराई, मंगल सिंह पूर्ति, वीर सिंह बीरुली, सावन बानरा, दिलीप कुददा, सुकू कुमार,बजाय बिरुली, विशाल सोय, संतोष सुंडी, सोनू कुमार, शशि अलदा, माइकल देवगम, लोकनाथ सुंडी, रेंगो पुरती , सतीश दोगो, अशोक मुंडारी, रमेश कुदादा, दुर्गा मुंदुइया, प्रेम कुदादा, पांडु कालूडिया, रमेश सिंह कुंटिया, किशन पूर्ति, बॉवाई पुरती, साधु चरण कुंटिया राज रमेश पुरती, सतीश दास, बाली सोय, विकास बीरुआ, रूपेश पुरती, माटा पुरती, विमल लोहार, बहादुर बोदरा, रामसिंह पुरती, आनंद कारजी, सुशील कुमार दास,संतोष कुमार मोहमद सलीम सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zZe0-cHUnak[/embedyt]

      अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR

      नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर  

      बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे

      सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल

      बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन जमशेदपुर जुबली पार्क में लाइटिंग देखने उमड़ा सैलाब इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए