देशबिग ब्रेकिंग

चाईबासा में 2 नक्सली कैम्प और 7 बंकर ध्वस्त, 5 केजी आईईडी बरामद

चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम जिम्की इकीर के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में अभियान चलाकर दो नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर दिया है। इन नक्सली कैंप में सात पुराने नक्सली बंकर भी मिले, जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है।

7 bunkers including 2 Naxalite camps demolished in Chaibasa 5 kg IED recoveredबताया जा रहा है की यहां करीब 60-70 लोगों की ठहरने की व्यवस्था थी। दोनों नक्सली कैंप से नक्सली वर्दी, पुल प्रेशर आईईडी मैकनिज्म, नक्सली साहित्य, सिरिंज आईईडी मैकनिज्म आदि कई सामान बरामद किये गए हैं। इलाके में अभी भी नक्सल विरोधी अभियान और सर्च ऑपरेशन जारी है।

जबकि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के एक गांव हाथीबुरु एवं लोवाबेड़ा के बीच पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया 5 किलो का आईईडी और एक स्पाईक होल भी बरामद हुआ, जिसे ध्वस्त कर दिया गया।

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन जैसे खूंखार नक्सली नेताओं की तलाश में पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कोल्हान और सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं, जिसमें चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ की टीम शामिल हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=M3iklwuR1FM[/embedyt]

अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR

नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर  

बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे

सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल

बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker