देशबिग ब्रेकिंग

ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत रांची रेलवे स्टेशन से विक्षिप्त लड़की को फुसलाने वाला धराया

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बीते 29 मई बिहार के गया जिले से एक युवक मानसिक  रूप से  विक्षिप्त अपनी बहन का इलाज कराने के लिए रांची के कांके में अवस्थित सीआइपी आया था।

इलाज के उपरांत वह अपने घर जाने के लिए रांची स्टेशन आया और रांची स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर से टिकट लेने के बाद वह मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी बहन को टिकट काउंटर के हॉल में बैठकर खाना लाने के लिए बाहर चला गया।

खाना ले कर लौटा तो उसने अपनी बहन को वहां बैठा नहीं पाया। पहले तो उसने इधर उधर स्टेशन पर खोज किया, परंतु निराश होकर जीआरपी थाना रांची पहुंचा।

जीआरपी रांची ने उसकी शिकायत पर भारतीय दण्ड सहित की धारा 366 के तहत कांड संख्या 12/24 दिनांक 30.05.2024 को दर्ज किया।

उसके पश्चात आरपीएफ प्रभारी दिगंजय शर्मा एवम जीआरपी प्रभारी प्रदीप मिंज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन रेल प्रहरी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो पाया कि एक व्यक्ति उस मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को गलत नियत से बहला फुसलाकर स्टेशन से बाहर ले गया है।

वहीं 29 मई को अपहृत मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती किसी तरह एक जून की सुबह अपने गांव पहुंची।

वहीं आरोपी की सीसीटीवी फुटेज में शिनाख्त करने के बाद आरपीएफ एवं जीआरपी रांची ने संयुक्त कारवाई करते हुए आरोपी 50 वर्षीय उपेंद्र कुमार निवासी  रामनगर, थाना नामकुम, रांची को रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स

इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत

शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम

विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला These 5 science museums must be shown to children once The beautiful historical Golghar of Patna Naxalite bunker and camp demolished in forested hilly area of Jharkhand Mayank Yadav is not a storm but a dangerous sunami
भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला These 5 science museums must be shown to children once The beautiful historical Golghar of Patna Naxalite bunker and camp demolished in forested hilly area of Jharkhand Mayank Yadav is not a storm but a dangerous sunami