“सभी शवों को सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद बिहार के सासाराम से झारखंड के गांव भेजने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है…
रोहतास (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के कुर्था मोड़ के पास देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने दर्जन भऱ मजदूरों को कुचल दिया, जिसमें पिता-पुत्र समेत चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
मृतकों में संतोष लोहरा उम्र 36 वर्ष तथा उसका पुत्र बलवंत कुमार उम्र तीन वर्ष ग्राम टेमकी थाना लातेहार झारखंड, दिलीप लोहरा उम्र 30 वर्ष तथा आशीष लोहरा उम्र दो वर्ष दोनों ग्राम सोहदाग थाना लातेहार झारखंड के निवासी शामिल हैं।
खबर है कि हादसा के शिकार लोग उत्तर प्रदेश के भदौरा में सपरिवार मजदूरी मजदूरी करते थे। जहां से ट्रक नंबर बीआर 24 जी ए1172 पर 30 की संख्या में सवार होकर अपने पैतृक निवास झारखंड के लातेहार जा रहे थे कि शिवसागर थाना के एनएच दो पर कुर्था गांव के पास अचानक ट्रक में कुछ खराबी होने के कारण ट्रक को वहां खड़ा कर दिया गया।
इस दौरान सभी मजदूर चाय पीने के लिए ट्रक से नीचे उतर रहे थे कि इसी बीच एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक एनएल 01 एबी-0304 ने सड़क पर खड़े मजदूरों के ट्रक में टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए । सभी घायलों का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों में पिता संतोष लोहरा उम्र 36 वर्ष तथा उसका पुत्र बलवंत कुमार उम्र तीन वर्ष ग्राम टेमकी थाना लातेहार झारखंड, दिलीप लोहरा उम्र 30 वर्ष तथा आशीष लोहरा उम्र दो वर्ष दोनों ग्राम सोहदाग थाना लातेहार झारखंड के निवासी हैं।
वहीं घायलों में फूल कुमारी पति अनिल लोहरा, सुनीता देवी पति दिनेश भुइयां, रेखा कुमारी पिता दिनेश भैया भुईयां ग्राम नावाडीह थाना लातेहार, ललिता कुमारी पति दिनेश भुइयां ग्राम नावाडीह थाना लातेहार,बासमती देवी पति संतोष लोहरा ग्राम टेमकी, उमेश भुईयां पिता रावत मनका गांव लातेहार, अनिल लोहरा पिता परमेश्वर लोहरा ग्राम सोहदाग थाना लातेहार के निवासी हैं।