पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। अब बिहार सरकार नौकरी में महिलाओं को आरक्षण देने के बाद अब क्षेत्रीय स्तर के पोस्टिंग में आरक्षण देने जा रही है।
नीतीश सरकार ने इसको लेकर एक आदेश भी जारी कर दिया है। इसके तहत सरकार ने क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े विभागों को स्पष्ट रूप से कहा है कि एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की पोस्टिंग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश में साफ तौर पर यह बताया गया है कि महिलाओं की यह भागीदारी 35 प्रतिशत तक की जाए।
खबर है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को चिट्ठी लिखी है कि क्षेत्रीय प्रशासन जैसे अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के पदस्थापन एवं स्थानांतरण में यथासंभव 35 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस आदेश को तुरंत लागू किया जाए।