Home बिहार अब महिलाओं को थानेदार से एसडीएम तक की पोस्टिंग में 35 प्रतिशत...

अब महिलाओं को थानेदार से एसडीएम तक की पोस्टिंग में 35 प्रतिशत आरक्षण

0

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)।  अब बिहार सरकार नौकरी में महिलाओं को आरक्षण देने के बाद अब क्षेत्रीय स्तर के पोस्टिंग में आरक्षण देने जा रही है।

नीतीश सरकार ने इसको लेकर एक आदेश भी जारी कर दिया है। इसके तहत सरकार ने क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े विभागों को स्पष्ट रूप से कहा है कि एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की पोस्टिंग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश में साफ तौर पर यह बताया गया है कि महिलाओं की यह भागीदारी 35 प्रतिशत तक की जाए।

खबर है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को चिट्ठी लिखी है कि क्षेत्रीय प्रशासन जैसे अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के पदस्थापन एवं स्थानांतरण में यथासंभव 35 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस आदेश को तुरंत लागू किया जाए।

नीतीश सरकार ने इसके पूर्व प्रदेश में स्थापित होने वाले खेल विश्वविद्यालय  में नामांकन में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने की घोषणा की थी। इसके चंद दिन पहले ही बिहार के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की घोषणा की थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version