Home आस-पड़ोस महापर्व छठ को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के लिए चलेगी ये 10...

महापर्व छठ को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के लिए चलेगी ये 10 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेन

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर देश के विभिन्न हिस्से में रह रहे बिहार वासियों के घर आने की भीड़ स्टेशनों पर उमड़ने लगी है। परदेस से घर आने तथा घर से पुनः वापसी को लेकर रेलवे बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है।

बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशन बरौनी, दरभंगा एवं पटना आदि जगहों से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए दस जोड़ी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दीपावली एवं छठ के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पहले से चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेनों के साथ ही दस जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ग्वालियर से 26 एवं 30 अक्टूबर को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04186 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल बरौनी से 28 अक्टूबर एवं एक नवम्बर को बरौनी से 04.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बराबंकी, लखनऊ, कानपुर, फाफूंद, इटावा, भिंड, सोनी, गोहद रोड, मलनपुर एवं शनिचरा स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर छठ स्पेशल डिब्रूगढ़ से 27 अक्टूबर को 19.25 बजे खुलकर गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी छठ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 29 अक्टूबर को 17.00 बजे खुलकर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर छठ स्पेशल 31 अक्टूबर को न्यू जलपाईगुड़ी से 14.00 बजे खुलकर गोरखपुर पहुंचेगी। एक नवम्बर को गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ छठ स्पेशल बनकर गोरखपुर से 07.50 बजे खुलकर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी के अलावा सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 09011 एवं 09012 मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल भागलपुर, मुंगेर, श्रीकृष्ण सेतु मुंगेर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोरखपुर के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 23 एवं 30 अक्टूबर को 22.50 बजे खुलकर मालदा टाउन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09012 मालदा टाउन-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 26 अक्टूबर एवं दो नवम्बर को मालदा टाउन से 05.00 बजे खुलकर 28 अक्टूबर को 05.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय के अलावा भागलपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, पनियहवा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 08626 हटिया-दरभंगा छठ स्पेशल हटिया से 27 अक्टूबर को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल 28 अक्टूबर को दरभंगा से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हटिया पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी के अलावा रांची, मुरी, बोकारो, धनबाद, बराकर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 08624 रांची-पटना छठ स्पेशल रांची से 29 अक्टूबर को 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08623 पटना-रांची स्पेशल 30 अक्टूबर को पटना से 11.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.35 बजे रांची पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटेनगंज, गढ़वा रोड, सोननगर, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 27 अक्टूबर एवं तीन नवम्बर अहमदाबाद से 19.25 बजे खुलकर पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09462 पटना-नांदेड़ स्पेशल 29 अक्टूबर एवं पांच नवम्बर को पटना से 06.00 बजे खुलकर नांदेड़ पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) प्रयागराज, कानपुर, आगरा फोर्ट, कोटा, रतलाम सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल 28 अक्टूबर एवं चार नवम्बर को 13.55 बजे खुलकर पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09322 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल 29 अक्टूबर एवं पांच नवम्बर को पाटलिपुत्र से 18.30 बजे खुलकर इंदौर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, बीना, उज्जैन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 09323 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल 24 एवं 31 अक्टूबर को इंदौर से 11.15 बजे खुलकर पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल 25 अक्टूबर एवं एक नवम्बर को पाटलिपुत्र से 17.00 बजे खुलकर इंदौर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, बीना, उज्जैन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार छठ स्पेशल मालदा टाउन से 31 अक्टूबर एवं सात नवम्बर को 09.05 बजे खुलकर आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन छठ स्पेशल एक एवं आठ नवम्बर को आनंद विहार से 17.10 बजे खुलकर मालदा टाउन पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन भागलपुर, किउल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), वाराणसी, लखनऊ सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से दिनांक एक नवम्बर को 09.00 बजे खुलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, रूकते हुए उसी दिन 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version