पटना/औरंगाबाद (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के औरंगाबाद जिले में उपहारा थानाक्षेत्र के हमीदनगर गांव के पुनपुन नदी के कुसुमरा घाट के समीप नदी में स्नान करने के दौरान रविवार को चार किशोरियों सहित पांच की मौत हो गई।
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक शव को ढूंढ निकाला है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक हमीदनगर गांव के गनौरी भगत की 14 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी, विजय भगत की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, बखोरी विश्वकर्मा की 14 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी एवं हरिद्वार भगत की 13 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी दीपावली पर घर का कपड़ा धोने के लिए पुनपुन नदी में गई थी।
कपड़ा धोने के बाद सभी किशोरियां नदी में स्नान करने लगी। स्नान करने के दौरान वे नदी की तेज धार में बह कर डूबने लगी। वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया।
इस बीच गांव के मोती ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र शंकर ठाकुर ने डूब रहे किशोरियों को बचाने का प्रयास किया। बचाने के दौरान डूब रही किशोरियों ने चारों तरफ से उन्हें पकड़ लिया, जिसके कारण वे भी डूब गए।
सूचना पर पहुंची उपहारा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक शव को निकाल लिया है। बाकी शवों की तलाश जारी है।
- हाईकोर्ट ने ‘रेप के बाद बच्ची को जिंदा छोड़ दिया’ ये उसकी दयालुता थी’ बोल रेपिस्ट की कम कर दी सजा !
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से अवैध बन्दूक फैक्ट्री का खुलासा, संचालक समेत 6 गिरफ्तार
- नेशनल हाईवे पर वाहनों को अगवा कर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, 7 अपराधी धराए
- डेंगू मरीज को ब्लड प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया मौसंबी जूस, हुई मौत,10 लोग गिरफ्तार
- झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर बिहार निवासी JPSC के 2 अभ्यर्थी को बनाया उप समाहर्ता