Home आस-पड़ोस सरायकेला एवं उसके आसपास बेरोकटोक जारी है अवैध लॉटरी (जुआ) का चोखा...

सरायकेला एवं उसके आसपास बेरोकटोक जारी है अवैध लॉटरी (जुआ) का चोखा धंधा

"कुछ लोगो को लॉटरी लग जाती है। जिससे प्रभावित होकर गरीब अपनी पूरी दिनभर की पूंजी एवं अपनी कमाई लूटा रहे है। लाटरी का खेल कुछ लोगो तक सीमित नहीं है। अपितु गरीब लोग के साथ...

सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। इन दिनों समूचे सरायकेला बाजार एवं उसके आसपास क्षेत्रों में अवैध लॉटरी (जुआ) का खेल काफी जोर शोर से चल रहा है। गरीब लालच में अपनी खून पसीने की पूंजी बर्बाद कर रहे है। इस काले धंधे में कई बड़े सफेदपोश लोग संलिप्त हैं, जिनके साथ स्थानीय पुलिस की भी साफ मिलीभगत होने के संकेत मिले हैं।

सरायकेला एवं उसके आसपास बेरोकटोक जारी है अवैध लॉटरी जुआ का काला धंधा 1
अवैध लॉटरी (जुआ) का टिकट लिए एक सरकारी बाबू….

बताया जाता है कि यहाँ अवैध लॉटरी के यह खेल में 20-25 एजेंट और 5 डीलर के द्वारा संचालित हो रहा है। जिसमें उनके पीछे कई बड़े सफेदपोश व्यक्ति का भी हाथ है।

इनका कारोबार सरायकेला के पूरे बाजार के साथ सिनी, खरसावां, राजनगर , कोलाबीरा, दुगनी आदि आसपास के गांव में भी फैला हुआ है। प्रतिदिन 10 लाख से भी ज्यादा रुपये का कारोबार होता है।

कुछ लोगो को लॉटरी लग जाती है। जिससे प्रभावित होकर गरीब अपनी पूरी दिनभर की पूंजी एवं अपनी कमाई लूटा रहे है। लाटरी का खेल कुछ लोगों तक सीमित नहीं है। अपितु गरीब लोग के साथ साथ अधिकारी लोग भी खरीदते है। हर सरकारी ऑफिस में अधिकारियों के हाथों में भी ये लॉटरी के टिकट देखने मिल जाएंगे।

 

 

 

ईवीएम से चुनाव हारने वाले देश के दूसरे और बिहार के पहले कांग्रेस उम्मीदवार थे अनिल कुमार

नालंदा में बड़ी वारदात, महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य की माँ की गला रेतकर हत्या

 सीएम हेमंत सोरेन ने की अपील, घर के अंदर ले जाएं दरवाजा पर रखी योजनाओं की पोटली

फर्जी सीआईडी बनकर स्कार्पियो पर घूम रहे चार युवक हथियार-कारतूस समेत गिरफ्तार

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 का आकर्षण रहा झारखण्ड पवेलियन

error: Content is protected !!
Exit mobile version