सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत के मांझी टोला स्थित संजय नगर में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की गई। जिसकी गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल ईलाज चल रहा है।
खबर है कि लाल गोराई नाम का घर में घुसकर एक युवक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था कि इसी दौरान नाबालिग के परिजनों ने उसे देख लिया और जमकर पिटाई कर दी।
उसके बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पड़ोसियों की मदद से घर के बाहर बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की।
इधर घटना की सूचना मिलने पर आदियपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आरोपी को वहां से निकला। पुलिस आरोपी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।