Sunday, October 6, 2024
अन्य

    नाबालिक संग दुष्कर्म के आरोपी को बिजली के खंभे बाँधकर जमकर पिटाई, हालत गंभीर

    सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत के मांझी टोला स्थित संजय नगर में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की गई। जिसकी गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल ईलाज चल रहा है।

    खबर है कि लाल गोराई नाम का घर में घुसकर एक युवक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था कि इसी दौरान नाबालिग के परिजनों ने उसे देख लिया और जमकर पिटाई कर दी।

    उसके बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पड़ोसियों की मदद से घर के बाहर बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की।

    इधर घटना की सूचना मिलने पर आदियपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आरोपी को वहां से निकला। पुलिस आरोपी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

    इस मामले में पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। मारपीट में गंभीर रुप से घायल युवक का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है।

    संबंधित खबर

    error: Content is protected !!