पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को भोजपुर जिले के पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है नारायणपुर के प्रधानाध्यपक अजय कुमार के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता की जांच चल रही थी। जिसमें अजय को आरोप मुक्त करने के लिए पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने उनसे 80 हजार रुपये घूस मांगी थी।
रिश्वत मांगने की शिकायत नारायणपुर के प्रधानाध्यपक अजय कुमार ने निगरानी विभाग से की।
सूचना मिलने पर सोमवार को निगरानी विभाग की टीम पीरो प्रखंड पहुंची, जहां अजय कुमार को आरोप मुक्त करने की एवज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।