अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      दागी हेडमास्टर से 80 रुपए हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को भोजपुर जिले के पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

      Education extension officer caught red handed taking bribe of Rs 80 thousand from tainted headmaster 1बताया जाता है नारायणपुर के प्रधानाध्यपक अजय कुमार के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता की जांच चल रही थी। जिसमें अजय को आरोप मुक्त करने के लिए पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने उनसे 80 हजार रुपये घूस मांगी थी।

      रिश्वत मांगने की शिकायत नारायणपुर के प्रधानाध्यपक अजय कुमार ने निगरानी विभाग से की।

      सूचना मिलने पर सोमवार को निगरानी विभाग की टीम पीरो प्रखंड पहुंची, जहां अजय कुमार को आरोप मुक्त करने की एवज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

      छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक अरुण पासवान,पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक शिव कुमार, दारोगा आशीष चौबे, मोहन पांडेय, नरेश मंडल समेत अन्य लोग थे।Education extension officer caught red handed taking bribe of Rs 80 thousand from tainted headmaster 2

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!