अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    32 C
    Patna
    अन्य

      अटपटा बोलः आ बैल मुझे मार वाली कहावत चरितार्थ करने में जुटे जयराम महतो?

      डुमरी विधायक जयराम महतो के इस अजीबोगरीब बयान से लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि बीते आम झारखंड विधानसभा चुनाव में दमदार उपस्थिति दर्ज करने वाले एक खास समाज के युवा तुर्क की यह कैसी मानसिकता है?

      रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम महतो ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में हैं। अपने बयान से एक बार फिर उन्होंने ‘आ बैल मुझे मार’ वाली पुरानी कहावत को चरितार्थ कर दिया है। इस बार महतो ने विस्थापितों के हक की लड़ाई को लेकर ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें सुनकर लोग चौंक गए हैं।

      बिनोद बिहार महतो फुटबॉल ग्राउंड में विस्थापितों की बैठक को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने विस्थापितों को अपना हक लेने के लिए एक बेहद विवादित रणनीति अपनाने का सुझाव दिया। उनका कहना था कि विस्थापितों को यदि अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना है तो उन्हें चार बच्चों की नीति अपनानी होगी। इसमें से एक बच्चा ऐसा होना चाहिए, जो अपनी जान की परवाह किए बिना हक की लड़ाई के लिए खड़ा हो और अपना जीवन बलिदान देने के लिए तैयार रहे।

      महतो ने यह भी कहा कि विस्थापितों का हक सिर्फ उनके संघर्ष से नहीं मिलेगा, बल्कि यदि वे एकजुट नहीं हुए तो आने वाले समय में वे सभी क्षेत्रों को खो देंगे। माफिया के हाथों में यह क्षेत्र चला जाएगा और संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी माफिया का समर्थन करेंगे। उनका यह बयान विस्थापितों के लिए चेतावनी के रूप में सामने आया है। जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि यदि अब विस्थापित एकजुट नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी भी अपना हक कभी नहीं पा सकेगी।

      महतो का बयान न केवल राजनीतिक हलकों में, बल्कि समाज में भी चर्चा का विषय बन गया है। विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति द्वारा 6 जनवरी को सीसीएल बेरमो कोयला क्षेत्र में बेमियादी चक्का जाम की घोषणा की गई है और जयराम महतो का यह बयान उसी आंदोलन को सफल बनाने की दिशा में एक कदम हो सकता है।

      हालांकि महतो का यह बयान समाज के कई वर्गों में आक्रोश का कारण बना है। कुछ लोग इसे अतिवादी विचार मान रहे हैं। जबकि कुछेक का कहना है कि महतो ने एक बार फिर अपनी कड़ी और नकारात्मक सोच को प्रकट किया है। जोकि महतो की राजनीति का विवादित तरीका उजागर करता है।

      Related Articles

      error: Content is protected !!