Sunday, October 6, 2024
अन्य

    पूर्व आईजी ने किया सनसनीखेज आडियो वायरल, डीएसपी बोला- पूर्व डीजीपी की बेटी संग रेप कर देंगे

    पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क)। बिहार के पूर्व आईजी अमिताभ कुमार दास ने एक सनसनीखेज आडियो वायरल किया है। यह आडियो बिहार के एक कथित डीएसपी और उनकी पत्नी के बीच की रिकार्डिंग है।

    Sensational audio of former IG goes viral DSP said will rape the daughter of former DGPइस वायरल वीडियो में कथित डीएसपी अपनी पत्नी का सबंध‌ बिहार के एक पूर्व डीजीपी से जोड़ रहे हैं। वे पूर्व डीजीपी पर अपनी पत्नी पर बुरी नजर रखने का आरोप लगा रहे हैं।

    इस वायरल आडियो में बिहार का एक पूर्व डीजीपी एक डीएसपी की पत्नी पर बुरी नजर रखता है।

    इस वायरल आडियो में कथित डीएसपी गुस्से में आकर कह रहें हैं कि वह पूर्व डीजीपी की बेटी का रेप कर देंगे। रिकार्डिंग से यह पता चल रहा है कि यह पूरा मामला बिहार के बहुचर्चित सिपाही घोटाले से भी जुड़ा हुआ है।

    हालांकि एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ इस वायरल‌ आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

    इस वायरल आडियो के मद्देनजर बिहार के पूर्व आईजी अमिताभ कुमार दास ने बिहार सरकार से मांग की है कि इस वायरल आडियो और सिपाही भर्ती घोटाले की तत्काल उच्चस्तरीय जांच कराएं।

    उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार इस मामले में जांच के आदेश नहीं देती है वे इस मामले में पटना हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगें।

    संबंधित खबर

    error: Content is protected !!